कोर्ट की मुख्य खबरें

0
159

1- उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा।

हाइकोर्ट ने पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण रद्द कर दिया था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को सामान्य घोषित कर तत्काल चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।

यूपी सरकार सहित अन्य ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे रद्द कर दिया था।

2-बिलकिस बानों के दोषियों की समय से पहले रिहाई को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा।

बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी दूसरी याचिका में सभी दोषियों को फिर से जेल भेजने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर भी पुनर्विचार याचिका दाखिल जिसमें दोषियों की रिहाई पर गुजरात में 1992 की नीति से विचार करे।

बतादें कि मई 2022 में जस्टिस अजय रस्तोगी ने एक दोषी की याचिका पर आदेश दिया था कि गुजरात सरकार 1992 की रिहाई की नीति के तहत बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई करें।

3-भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा। सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों की ओर से की गई अनियमितता की जांच की मांग की है। पिछली सुनवाई में सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील देते हुए कहा था, कि बैंकिंग फ्रॉड के कई मामलों में बैंक अधिकारियों की भूमिका की जांच एजेंसियों ने कभी जांच नहीं की। उन्होंने विजय माल्या और अन्य मामलों का उदाहरण दिया था। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि रिस्क मैनेजर की जॉब किसी व्यक्ति को लोन देने से पहले उसे लेकर रिस्क का आकलन करने की होती है लेकिन उससे कभी किसी मामले में पूछताछ नहीं की गई।

4-सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पूर्व सपा नेता गायत्री प्रजापति पर दर्ज FIR को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा।

पिछली सुनवाई में गायत्री प्रजापति के वकील ने कहा था मामले में आरोपी, दोषी करार दिया जा चुका है। अब इस याचिका का कोई मतलब नहीं बनता, मामले में अन्य याचिका हाई कोर्ट में भी लंबित है।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने पूर्व मंत्री और उसके साथियों को दोषी करार दिया है।

5-बहुचर्चित बिकरू कांड में अमर दुबे की नाबालिक पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा।

इस मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने अमर दुबे की पत्नी की ओर से याचिका दाखिल है। कानपुर में चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की गैंग ने दबिश देने आई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था।

इस मुठभेड़ में बिल्हौर सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद पुलिस टीम ने विकास दुबे समेत गिरोह के सात बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया था।

6-सपा नेता आजम खान की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा।

आजम खान पर 80 से ज्यादा मामला दर्ज है। हालही में MP/MLA कोर्ट ने आजम खान को सजा सुनाई थी। सपा नेता आजम खान ने 2019 लोकसभा चुनाव में रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

उसी दौरान कथित रूप से कुछ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी। जिसकी शिकायत बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने की थी।

7- एक भारतीय व्यक्ति और उसके तीन साल के यूक्रेनी बेटे के मामले में दिल्ली हाइकोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा।

बच्चे की मां ने दावा किया था कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान बच्चे को अवैध रूप से भारत लाया गया था। पिछली सुनवाई में गृह और विदेश मंत्रालयों की तरफ से पेश हुए केंद्र के स्थायी वकील अजय दिगपॉल ने अदालत को बताया था कि व्यक्ति और उसके बेटे ने 28 मार्च को भारत में प्रवेश किया था।

वहीं, महिला ने इससे पहले अदालत को बताया था कि उसका और उसके पूर्व पति का तलाक हो चुका है।

8-दिल्ली के शराब नीति के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली की ओर से दायर जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगा।

विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि हम जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने वाले है जो गिरफ्तार आरोपियों से संबंधित होगा। ईडी ने कहा था कि 6 जनवरी तक वो गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर देगा।

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here