सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन आज पब्लिक का रूझान OTT Platform की तरफ बढ़ रहा हैं.भीड़ से दूर अपनी पसंद का Content देखना, यहीं कारण हैं कि OTT Platforms ने अपनी जगह बनाई हुई हैं. OTT Platform पर कई वेब सीरीज बनी, जो पब्लिक को बेहद पसंद आयी. फिल्मों की तरह ही OTT पर भी अलग Content दर्शकों को देखने के लिए मिला.लेकिन कोर्ट रूम के Content पर बनी वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं, ऐसी ही कोर्ट रूम बेस्ड वेब सीरीज के बारे में,
Criminal Justice
OTT Platform -Disney Plus Hotstar

माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) जोकि एक वकील है और छोटे केस सुलझता हैं, अचानक उसी जिंदगी बदल जाती हैं.उसे ऐसे केस कोर्ट में लड़ने पड़ते है जो कोई भी नहीं लेना चाहता हैं. Criminal Justice वेब सीरीज के तीन सीजन अभी तक आ चुके हैं.तीनों सीजन में माधव मिश्रा के रोल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. इस वेब सीरीज में दिखाया गया हैं कि कैसे एक छोटी सी जगह से आया वकील अपने टैलेंट और समझदारी के बल पर वो सभी केस कोर्ट में लड़ता हैं, जिसे बड़ी पहचान रखने वाले वकील हार के कारण लड़ना नहीं चाहतें हैं।.साल 2019 में तिग्मांशु धूलिया और विशाल फूरिया ने इस सीरीज की शुरुआत की थी. इसकी कहानी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ नाम की किताब पर आधारित हैं. पहले सीजन की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन और तीसरा सीजन लाया गया है.
पहले सीजन Criminal Justice- Once Upon A Night में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसकी कहानी विक्रांत मैसी के इर्दगिर्द घूमती हैं.वहीं
Criminal Justice- Behind The Closed Door इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, कीर्ति कुल्हारी, खुशबू अत्रे, अनुप्रिया गोयनका और जीशु सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में नज़र आए. इसकी कहानी एक पीड़ित पत्नी अनुराधा चंद्रा (कीर्ति कुल्हरी) की कहानी पर आधारित हैं. अनुराधा पर उसी के पति काे मर्डर का आरोप हैं. ऐसे में वह वकील माधव मिश्रा से कैसे मिलती हैं और वह इन सब से कैसे बाहर आती हैं, यहीं उसमें दिखाया गया हैं.
बात तीसरे सीजन की करें तो Criminal Justice- Adhura Sach सीजन 3 में माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) ने एक नए केस के साथ वापसी की. ये केस उनके पास अपने आप आता हैं. इस सीरीज में उनके साथ स्वास्तिका मुखर्जी, श्वेता बासु प्रसाद, पूरब कोहली, गौरव गेरा और उपेन्द्र लिमये नज़र आए. इसकी पूरी कहानी एक जुवेनाइल पर आधारित हैं. कैसे वो अपनी ही बहन की हत्या के मामले में आरोपी बनता हैं और उसपर केस चलाया जाता हैं.
Illegal-Justice Out of Order
OTT Platform -Voot

Illegal-Justice Out of Order एक कोर्ट रूम सीरीज है। इस सीरीज में नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, कुब्रा सैत, पीयूष मिश्रा और सत्यदीप मिश्रा मुख्य भूमिका में है। इसमें निहारिका सिंह (नेहा शर्मा) की कहानी को दिखाया गया है, जो एक वकील है, निहारिका, जनार्दन जेटली (पीयूष मिश्रा) के यहां अपनी लॉ प्रैक्टिस कर रही है। जैसे-जैसे स्टोरी आगे बढ़ती तो निहारिका के साथ क्या होता है ? वह कैसे इन सब से बाहर आती हैं, इस सीरीज में एक लॉ प्रैक्टिस करने वाली महिला वकील की कहानी को बेहद रोमांचक तरीके से पेश किया गया।
Guilty Minds
OTT Platform -Prime Video

Guilty Minds शेफाली भूषण के निर्देशन में बनी वेब सीरीज हैं, इसमे श्रिया पिलगांवकर, वरुण मित्रा, कुलभूषण खरबंदा, सुगंधा गर्ग, नम्रता शेठ, सतीश कौशिक, शक्ति कपूर, बेंजामिन गिलानी और गिरीश कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाया हैं. इस सीरीज के 10 एपिसोड हैं. इस वेब सीरीज में दो लॉ फर्म खन्ना एंड एसोसिएट्स और फॉर द पीपुल एसोसिएट्स दिखाई गई हैं.
इसमें खन्ना एसोसिएट्स एक सम्मानित लॉ फर्म हैं. इसके हेड एल एन खन्ना (कुलभूषण खरबंदा) हैं. उनके चार जूनियर हैं, लेकिन वो दीपक राणा (वरुण मित्रा) से अपने फर्म का काम कराते हैं. दीपक काफी तेज-तर्रार वकील हैं जिसने अपने हुनर से कई बड़े केस डील किए है. वह कोर्ट में अपनी प्रतिभा के बल पर जीत हासिल करता हैं. इस वेब सीरीज में स्टिंग काउच, वीडियो गेम एडिक्शन, टेस्टट्यूब बेबी फ्रॉड और डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी की सभी समस्या लीगल एंगल से उठाई गई हैं।
The Verdict – State VS Nanavati
OTT Platform -Zee5

इराडा एंटरटेनमेंट और एकता कपूर द्वारा बनाई गई वेब सीरीज The Verdict – State VS Nanavati साल 1959 में भारतीय अदालत के एक चर्चित मामले केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य पर आधारित है और साल 1961, 24 नवंबर को इस मामलें पर कोर्ट ने Judgment दिया. जिसमें एक भारतीय नौसेना कमांड अधिकारी, कवास नानावती पर प्रेम आहूजा की हत्या का आरोप होता है. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ भी इसी पर आधारित थी. जिसमें अक्षय कुमार ने रुस्तम की भूमिका निभाई थी.
Your Honor
OTT Platform -Sony Liv

योर ऑनर की कहानी एक इजरायली टीवी सीरीज ‘क्वोडो’ की भारतीय रीमेक है, इस सीरीज में जिमी शेरगिल, मीता वशिष्ठ, पारुल गुलाटी और वरुण बडोला मुख्य किरदार में हैं. सीरीज लुधियाना के एक फेमस जज के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी नैतिकता और न्याय की भावना भूल जाता हैं, जब उसका बेटा हिट-एंड-रन केस में फंस जाता है. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. जो पब्लिक पंसद आयी.