फिल्म जवान के प्रोडक्शन हाउस ने पायरेसी के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

0
74

बॉलीवुड़ के किंग खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म रोज नया रिकॉर्ड बना रही है.वहीं, दूसरी तरफ फिल्म को पायरेसी जैसी प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में, अब फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने बड़ा कदम उठाया है.रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी और अब भी इसकी क्लिप्स अभी भी सोश्ल मीडिया और अलग- अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं.जवान का पायरेटेड कंटेंट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स और साइट्स पर लीक हो चुका है. ऐसे में, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने व्हाट्सएप और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर जवान की क्लिप्स शेयर या अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जवान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पायरेसी फैलाने वाले लोगों को ट्रैक करने के लिए एंटी पायरेसी एजेंसियों को हायर किया है. जो पायरेसी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को जानकारी देगी. प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र की माने तो अलग-अलग प्लेटफार्मों पर चलाए जा पायरेटेड अकाउंट्स का पता लगा लिया गया है. फिल्म जवान का पायरेटेड कंटेंट अपलोड करने वालों के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन लिया जा रहा है.

क्या होती है पायरेसी ?

आजकल फिल्में जैसे ही रिलीज होती है,आप उन्हें रिलीज के दिन या अगले दिन कई प्लेटफार्म में देख सकते है.लोग इस तरह से वीडियो का लिंक शेयर करते है इससे फिल्म को नुकसान उठाना पडता है क्योंकि जो आपको घर बैठे देखने के लिए मिल रहा है उसके लिए पैसै खर्च करके सिनेमाघर क्यों जाना? इस को पायरेसी कहते है. बता दें, पायरेसी एक क्रिमिनल ऑफेंस है जिसके चलते प्रोडक्शन हाउस और फिल्म की टीम को काफी नुकसान होता है. इसमें अवैध रूप से रिकॉर्डिंग करना, लीक करना और कंटेंट की चोरी शामिल है. इस साल की शुरुआत में ही दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की पायरेसी और उसे लीक करने के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रोडक्शन हाउस को जॉन डो ऑर्डर दिया था.

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here