बॉम्बे HC के दो जज बने राजस्थान और हिमाचल प्रदेश HC के चीफ़ जस्टिस, बॉम्बे में कुल जजों की संख्या घटकर हुई 55

0
170

केंद्र सरकार ने रविवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के दो जजों को राजस्थान और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस अमजद ए सैयद की नियुक्ति की गई है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 मई को हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस के रूप में पदोन्नति के लिए दो जजों के नामों की सिफारिश की थी। जस्टिस सैयद और शिंदे चीफ़ जस्टिस दीपांकर दत्ता के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के दूसरे और तीसरे वरिष्ठ जज हैं। इन दो जजों की पदोन्नति के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में जजों की संख्या 55 रह गई है। जिसमें 46 स्थायी जज और नौ अतिरिक्त जज शामिल हैं। कुल स्वीकृत जजों की संख्या 94 है।

बॉम्बे हाई कोर्ट की मुख्य बेंच मुंबई में है, इसके अलावा नागपुर गोवा और औरंगाबाद में हाईकोर्ट की खंडपीठ है। कॉलेजियम ने फरवरी में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में 10 वकीलों के नामों की सिफारिश की थी, केंद्र ने अभी तक उन्हें मंजूरी नहीं दी है, जिसके कारण बॉम्बे हाई कोर्ट में 40 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त पड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here