माधुरी दिक्षित को ‘लेपरस प्रॉस्टिट्यूट’ कहने पर भड़की जया बच्चन, बोली,”ऐसे लोगों को तो पागलखाने भेज देना चाहिए”

0
99
the legal observer

नेटफ्लिक्स फिर एक बार अपनी एक वेब सीरीज को लेकर चर्चा में आ गया है.कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स की उपहार सिनेमा पर बनी एक सीरीज को रिलीज से पहले कोर्ट में हाजिर होना पड़ा था और अब ‘द बिग बैंग थ्योरी’ नाम के शो में माधुरी दीक्षित को ‘लेपरस प्रॉस्टिट्यूट’ कहने पर बवाल मचा हुआ है। इस शो का दूसरे सीजन नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा है जिसमें माधुरी दीक्षित के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया हैं. जिसके बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस मिला। इस पूरे मामले पर अभिनेत्री जया बच्चन ने रिएक्ट करते हुए कहा कि बहुत लंबी जुबान हो गई हैं इनकी।

क्या है पूरा मामला

‘द बिग बैंग थ्योरी’ के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में एक सीन में जहां शेल्डन ऐश्वर्या राय बच्चन का मजाक बनाकर उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से करते हैं और कहते हैं कि ‘क्या ये ऐश्वर्या राय बच्चन हैं, मुझे लगता है कि ये गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं।’ ये सुन राज नाराज हो जाता है और कहता है कि ‘तुम्हारी ये बात कहने की हिम्मत कैसे कर सकते हो। ऐश्वर्या तो देवी है, उनकी तुलना में तो माधुरी ‘लेपरस प्रॉस्टिट्यूट’ है।’

कुणाल नय्यर के ‘लेपरस प्रॉस्टिट्यूट’ वाले बयान से न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि उनके तमाम फैंस और स्टार्स भी नाराज है। इस पर जया बच्चन ने भी खासा नाराजगी जताई और कुणाल नय्यर को कहा कि, क्या ये लड़क छोटा बच्चा है। बड़ी ही गंदी जुबान है इसकी। ऐसे लोगों को तो पागलखाने में भेज देना चाहिए। उनके परिवार को भी इसपर बताना चाहिए कि उन्हें कैसा लग रहा है ये जुबान सुनकर। आपको बता दें, ‘लेपरस प्रॉस्टिट्यूट’ का मतलब कोढ़ से जूझ रही सेक्स वर्कर होता हैं।

वहीं इस मामले पर उर्मिला मातोंडकर ने भी इस कमेंट को सुनकर हैरानी जताई है । उनका कहना है कि उन्होंने अभी ये शो नहीं देखा है। लेकिन ऐसे आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल हुआ है तो ये दर्शाता है कि लोगों की मानसिकता कितनी गंदी हो चुकी है। उन्हें क्या लगता है ये मजाक है और ऐसा करना अच्छा लगता है। वहीं दिया मिर्जा ने भी इसे शर्मनाक बताया। फिल्मनगरी में इस बयान को लेकर काफी रोष है और सभी इस प्रकार के बयान को गंदा और आपत्तिजनक बता रहें है।

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here