बॉम्बे हाई कोर्ट से सलमान खान को मिली राहत, पत्रकार से बदसलूकी मामला खारिज
बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानी एक्टर सलमान खान के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।,दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट से सलमान खान
को पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार मामले में एक बड़ी राहत मिली है। सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ दर्ज याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अभिनेता सलमान खान को इससे यकीनन राहत मिली है। ये फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट ने साल 2019 में पत्रकार से हुई मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में सुनाया हैं। एक्टर के खिलाफ दर्ज FIR को कोर्ट ने खारिज करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि सलमान खान को अब इस केस के संबंध में अंधेरी कोर्ट में हाजिर नहीं होना पड़ेगा।
दरअसल, एक पत्रकार ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर दुर्व्यवहार करने और जबरन फोन छीनने का आरोप लगाया था। अंधेरी की एक मेट्रोपॉलिटन अदालत ने बजरंगी भाईजान को एक समन जारी किया था, जिसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सलमान खान के खिलाफ पत्रकार के वकील ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्टर के खिलाफ याचिका दर्ज कराते हुए पत्रकार अशोक पांडे ने बताया था कि साल 2019 में वह सलमान के साथ एक फोटो ले रहे थे जिसके बाद उनके बॉडीगार्ड्स गुस्से में में उनके साथ बदसलूकी की और उनका फोन भी छीन लिया साथ ही मारपीट की।