मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी, ED कर सकती है रिमांड बढ़ाने की मांग

0
82

शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, इसके साथ ही ED कोर्ट से सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सिसोदिया को 17 अप्रैल तक ED की कस्टडी में भेज दिया था।वहीं, सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 18 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

बता दें, रविवार को CBI ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से इसी मामले में साढ़े 9 घंटे पूछताछ की.पूछताछ खत्म होने के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एजेंसी ने मुझसे 56 सवाल किए। मैं इस मेहमाननवाजी के लिए CBI अधिकारियों का शुक्रिया करना चाहता हूं। उन्होंने दोस्ताना तरीके से सवाल पूछे।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसी मामले में ED की हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था। यहां ED ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी, जेल से ही एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

दिल्ली शराब नीति केस में पूछताछ के लिए समन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मुझे जबरन फंसाने की साजिश की जा रही है। 

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here