श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करने के मामले पर जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि आफताब को कोर्ट में पेश करने में खतरा हो सकता है, जिसके बाद अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की इजाजत दी। 4 बजे आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये साकेत कोर्ट में जज के सामने पेश किया गया। आफताब की 5 दिन कस्टडी बढ़ाई गई, साथ ही साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दी।