सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में तीसरी बार महिला जजों की बेंच

0
335

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में एक दिसंबर यानि आज के दिन तीसरी बार ऐसा हुआ कि महिला जजों की बेंच सुनवाई के लिए बैठी.सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेच गठित की.बेंच के पास कुल 32 मामले लिस्टेड है, जिनमे से 10 ट्रांसफर याचिका और 10 जमानत याचिका शामिल है।

जस्टिस हिमा कोहली का कार्यकाल सितंबर 2024 तक है, जबकि जस्टिस बेला एम त्रिवेदी का कार्यकाल जून 2025 तक है। इससे पहले 2013 में महिला जज की बेंच बैठी थी। उस समय जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा और जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई एक साथ बैठे थे। साल 2018 में दूसरी बात महिला जज की बेंच बैठी थी। उस समय जस्टिस आर भानुमति और इंदिरा बनर्जी एक साथ बैठे थे।

वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जज है। इनमें जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस एम बेला त्रिवेदी और जस्टिस बीवी नागरत्ना है। जस्टिस बीवी नागरत्ना 2027 में मात्र 36 दिनों के लिए सीजेआई बनेगी। सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल 27 जज है। जबकि 34 जजों की क्षमता है।

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here