स्पेन की कोर्ट एक मामले पर सुनवाई करते हुए एक व्यक्ति को यह आदेश दिया है कि वह अपनी एक्स वाइफ को 25 साल तक घरेलू काम करने के 2 लाख यूरो यानि 1 करोड़ 73 लाख का भुगतान करेगा. कोर्ट के तरफ से कहा गया है कि ये राशि शादी के दौरान काम करने के न्यूनतम मजदूरी के आधार पर तय की गई है. इससे जुड़े सारे दस्तावेज कोर्ट ने 7 मार्च को दिखाए गए।
CJI को Sorry कहने पर कपिल सिब्बल फंसे मुश्किल में,SCBA नाराजये फैसला स्पेन के दक्षिणी अंडालूसिया क्षेत्र की एक कोर्ट ने सुनाया. कोर्ट ने सला सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति को शादी के बाद से सालाना बेसिक सैलरी के आधार पर अपनी पत्नी को 2 लाख यूरो का भुगतान करना होगा।

जिस दंपति के मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है, उनकी दो बेटियां है. दोनों की शादी प्रॉपर्टी बेस्ड कानून के तहत हुई थी, जिसका मतलब है कि दोनों पक्षों ने जो कुछ भी कमाया है वो उनका खुद का होगा.लीगल पेपर्स में दिखाया गया है कि जून 1995 और दिसंबर 2020 के बीच के सालों में उसने सालाना कितनी कमाई की होगी, उतनी पत्नी को मिलेगी.वहीं कोर्ट ने पिता को बेटियों के लिए मासिक चाइल्डकेअर भत्ता देने का भी आदेश दिया गया है. बेटियों में से एक नाबालिग है, जबकि दूसरी 18 वर्ष से अधिक है.