पत्नी को कोर्ट से मिला न्याय, 25 साल घरेलू काम करने पर मिलेंगे करोड़ों रुपये

ये फैसला स्पेन के दक्षिणी अंडालूसिया क्षेत्र की एक कोर्ट ने सुनाया. कोर्ट ने सला सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति को शादी के बाद से सालाना बेसिक सैलरी के आधार पर अपनी पत्नी को 2 लाख यूरो का भुगतान करना होगा।

0
289

स्पेन की कोर्ट एक मामले पर सुनवाई करते हुए एक व्यक्ति को यह आदेश दिया है कि वह अपनी एक्स वाइफ को 25 साल तक घरेलू काम करने के 2 लाख यूरो यानि 1 करोड़ 73 लाख का भुगतान करेगा. कोर्ट के तरफ से कहा गया है कि ये राशि शादी के दौरान काम करने के न्यूनतम मजदूरी के आधार पर तय की गई है. इससे जुड़े सारे दस्तावेज कोर्ट ने 7 मार्च को दिखाए गए।

CJI को Sorry कहने पर कपिल सिब्बल फंसे मुश्किल में,SCBA नाराज: पत्नी को कोर्ट से मिला न्याय, 25 साल घरेलू काम करने पर मिलेंगे करोड़ों रुपये

ये फैसला स्पेन के दक्षिणी अंडालूसिया क्षेत्र की एक कोर्ट ने सुनाया. कोर्ट ने सला सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति को शादी के बाद से सालाना बेसिक सैलरी के आधार पर अपनी पत्नी को 2 लाख यूरो का भुगतान करना होगा।

जिस दंपति के मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है, उनकी दो बेटियां है. दोनों की शादी प्रॉपर्टी बेस्ड कानून के तहत हुई थी, जिसका मतलब है कि दोनों पक्षों ने जो कुछ भी कमाया है वो उनका खुद का होगा.लीगल पेपर्स में दिखाया गया है कि जून 1995 और दिसंबर 2020 के बीच के सालों में उसने सालाना कितनी कमाई की होगी, उतनी पत्नी को मिलेगी.वहीं कोर्ट ने पिता को बेटियों के लिए मासिक चाइल्डकेअर भत्ता देने का भी आदेश दिया गया है. बेटियों में से एक नाबालिग है, जबकि दूसरी 18 वर्ष से अधिक है.

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here