सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त 5 जजो ने शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचुड़ ने दिलाई शपथ। जिन जजों ने सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है उनमें राजस्थान हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस मनोज मिश्रा ने ली शपथ। पांच न्यायधीशों के शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायधीशों की संख्या 32 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से पिछले साल 13 दिसंबर को इन न्यायधीशों के नाम की सिफारिश की गई थी।
Read Also: कॉलेजियम की सिफारिश पर सरकार की मुहर, सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे 5 नए जज