श्रृद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला की पेशी साकेत कोर्ट में हुई.आफताब कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा पेश हुआ.कोर्ट ने अफताब से पूछा कि क्या आप बेल फ़ाइल कर रहे है।कोर्ट में आफताब ने कहा पहले मैं वकील से बात करूंगा फिर जमानत याचिका दाखिल करने पर विचार करूँगा.
आफताब की जमानत याचिका कोर्ट ने अपने पास पेंडिंग रख ली हैं.कोर्ट में वकील ने कहा कि वह आफताब से बातचीत करके आगे की जानकारी देंगे। कोर्ट इस मामले पर 22 दिसबंर को सुनवाई करेगा।