कुतुब मीनार परिसर में मालिकाना हक मामला,साकेत कोर्ट 24 दिसंबर को सुनायेगा फैसला

0
65

दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर में मालिकाना हक वाली याचिका पर साकेत कोर्ट में दाखिल हस्तक्षेप याचिका को खारिज करने पर दाखिल पुनर्विचार याचिका पर फैसला टला।साकेत कोर्ट इस याचिका पर 24 दिसंबर को फैसला सुनाएगा.

दरअसल साकेत कोर्ट में हिन्दू संगठनों ने कुतुब मीनार परिसर में हिन्दू और जैन देवताओं की प्रतिमाओं के पूजा अर्चना के अधिकार के अनुरोध वाली याचिका दाखिल की है।दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर में मालिकाना हक की मांग को लेकर दाखिल पुनर्विचार याचिका पर साकेत कोर्ट में फैसला फिलहाल टल गया हैं।

एक याचिकाकर्ता कुंंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह ने याचिका दाखिल कर कुतुबमीनार परिसर पर मालिकाना हक का दावा किया था। साकेत कोर्ट पहले ही याचिका खारिज कर चुका है। जिसपर कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।

दूसरी तरफ साकेत कोर्ट में ही हिन्दू संगठनों ने कुतुब मीनार परिसर में हिन्दू और जैन देवताओं की प्रतिमाओं के पूजा अर्चना के अधिकार के अनुरोध वाली याचिका भी दाखिल की है। जिसपर अभी सुनवाई होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here