प्रयागराज उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद को उम्रकैद

0
112

प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में 28 मार्च का दिन बेहद अहम् दिन रहा क्यों कि इस दिन माफिया डॉन अतीक अहमद को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया किया गया, जहां 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए अतीक अहमद को दोषी करार दिया है.इस मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ समेत 10 लोग आरोपी हैं.

17 साल पुराने इस केस में आज प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है. कोर्ट ने तीनों पर 1- 1 लाख का जुर्माना भी लगाया. जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया। 

MP MLA कोर्ट ने अतीक अहमद समेत अशरफ, दिनेश पासी, अंसार अहमद उर्फ अंसार बाबा, खान सौलत हनीफ, फरहान, इसरार, आबिद प्रधान, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर को दोषी करार दिया है. एक आरोपी अंसार अहमद की मौत हो चुकी है. अभी अतीक अहमद, अशरफ और फरहान जेल में थे. बाकी आरोपी जमानत पर थे।

अतीक अहमद 2019 से गुजरात की साबरमती जेल में बंद था. उमेश पाल अपहरण केस में कोर्ट ने अतीक अहमद को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था, जिसके बाद रविवार को यूपी पुलिस अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए साबरमती पहुंची, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद को सोमवार शाम को प्रयागराज लाया गया, जहां से उसे सीधा नैनी जेल ले जाया गया, इसी जेल में उसके भाई अशरफ को भी बरेली जेल से निकालकर लाया गया. आज सुबह 11 बजे अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। 

क्या है मामला ?

उमेश पाल अपहरण केस 17 साल पुराना है. एक महीने पहले उमेश पाल की हत्या भी हो चुकी हैं, जिसके बाद आज इस मामले पर फैसला आया.ये मामला BSP MLA राजू पाल हत्याकांड से जुड़ा है. आरोप है कि, 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद और अशरफ ने उमेश पाल का अपहरण कराया था. उमेश पाल को मारपीट करने के बाद परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट में जबरन हलफनामा दाखिल कराया गया।

2007 में जब मायावती की सरकार बनी तब उमेश पाल ने 5 जुलाई 2007 को अतीक और अशरफ समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई. पुलिस की जांच में छह अन्य लोगों के नाम सामने आए. कोर्ट में अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. 2009 से मुकदमे का ट्रायल शुरू हुआ.सरकारी पक्ष से कुल 8 गवाह पेश किए गए. 11 आरोपियों में से अंसार बाबा नाम के आरोपी की मौत हो चुकी है।

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here