Jacqueline Fernandez जाएंगी दुबई

0
155

दिल्ली:पटियाला हाउस कोर्ट से एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दुबई जाने की इजाजत मिल गई है. आपको बता दें, कोर्ट ने जैकलीन को शर्तों के साथ दुबई जाने की इजाज़त दी है. हालांकि कोर्ट ने एक्ट्रेस को ये आदेश भी दिया है कि अपनी विदेश यात्रा के दौरान जैकलीन फर्नांडिस जहां रहेंगी उन्हें उसकी जानकारी देनी होगी.

क्यों मांगी थी इजाजत

बता दें,जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट से एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इजाजत मांगी थी. जैकलीन प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए विदेश जाना चाहती हैं, इसलिए कोर्ट ने उन्हें इसकी इजाजत दी .सुनवाई के दौरन कोर्ट में जज ने कहा कि,’हम जानते है कि जैकलीन पर गंभीर आरोप लगे है, कोर्ट में सुनवाई अहम मोड़ पर है, जैकलीन फर्नांडिस सम्मानित अवार्ड ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेटेड हुई हैं, इसलिए उन्हें शर्तों के साथ दुबई जाने की इजाजत दी जाती है.

ED का विरोध

जैकलीन फर्नांडिस ने 27 से 30 जनवरी तक दुबई जाने की इजाज़त मांगी थी. जिसके बाद ED ने जैकलीन फर्नांडिस की विदेश जाने की मांग वाली याचिका का विरोध किया था. ED ने कहा कि जैकलीन ने पहले भी मां से मिलने की इजाज़त मांगी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. उसके बाद 16 जनवरी को दुबई जाने की इजाजत मांगी और बिना सही वजह बताए वो याचिका वापस भी ले ली थी. इसके बाद 27 से 30 जनवरी तक दुबई में पेप्सीको की इवेंट में जाने की इजाजत को लेकर नई याचिका दाखिल की गई. ऐसे में उन्हें दुबई जाने की इजाज़त नहीं देनी चहिए, क्योंकि वहां पर भी अपराध किया गया है, उसको लेकर जांच अभी लंबित है. 

ED ने कहा कि जांच अभी महत्वपूर्ण मोड़ पर है, इसलिए जैकलीन को विदेश जाने की मंजूरी नहीं देनी चहिए. इस पर जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि कोर्ट के कहने पर मां से मिलने के लिए दाखिल याचिका को वापस लिया गया था. हम जानते है कि जांच एक बेहद अहम मोड़ पर है अभी तक कोर्ट की तरफ से जो भी शर्तें लगाई गई है उसका हमने पालन किया है. कल ही जैकलीन ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई हैं, ऐसे में अगर दुबई जाने की इजाज़त नहीं मिली तो उसका सीधा असर ऑस्कर को लेकर भी पड़ सकता है.’  

जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने कहा कि अगर दुबई जाने की इजाज़त नहीं मिली तो इससे पेप्सी के बीच उनके करार पर असर पड़ेगा. इसके बाद
ED ने कहा कि जैकलीन फर्नांडिस ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई हैं, ये अच्छी बात है लेकिन ऑस्कर का इवेंट लॉस एंजिलिस में होगा ना कि दुबई में होगा, इसलिए दुबई जाने की इजाज़त नहीं दी जानी चहिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here