जैकलीन फर्नांडिस को नहीं मिली विदेश जाने की इजाजत

0
144
  • जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने की इजाज़त मांगने वाली याचिका को वापस ले लिया. जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए बहरीन जाने की इजाज़त मांगी थी

जैकलीन फर्नांडिस के विदेश जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान जैकलीन के वकील की तरफ से कहा गया कि मेरी तरफ से कोई कमी नही रही है। हमने कभी भी कोई नियम नही तोड़ा, हमने जमानत की शर्तो को भी हमने स्वीकार किया है।

कोर्ट ने जैकलीन से पूछा कि क्या आपने बहरीन का वीजा लिया है? इसके जवाब में जैकलीन के वकील ने कहा कि उसके पास पहले से ही वीजा था। वही ED ने कहा कि मामला बहुत ही महतवपूर्ण पड़ाव पर है साथ ही ED ने यह भी कहा कि वह एक विदेशी नागरिक हैंं। ऐसे में उसे विदेश जाने की अनुमति नही दी जानी चाहिए।

ED ने जैकलिन की विदेश जाने की मांग का विरोध करते हुए कहा विदेश जाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि वो विदेशी नागरिक है। हो सकता है कि वो फिर वापस न लौटे, हो सकता है कि वो अपना करियर विदेश में भी बना सकती है।

कोर्ट ने पूछा कि अभी मामले कि जाँच अहम मोड़ पर है। तो इसी सूरत में जाने की ज़रूरत क्या है? कोर्ट ने कहा कि हम समझ रहे है कि आपके लिए इमोशनल मामला है। आप अपनी बीमार मां से मिलना चाहते है। कोर्ट ने कहा कि पहले मामले में चार्ज फ्रेम हो जाने दे।

कोर्ट ने जैकलीन के वकील से कहा कि आप इस मामले पर पहले जैकलीन से बात कर लीजिए फिर हमें बताइए, आप चाहे तो याचिका वापस ले सकते हैं. इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने की इजाज़त मांगने वाली याचिका को लिया वापस ले लिया।

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here