भारतीय क्रिकेट स्टार पृथ्वी शॉ को सेल्फी के लिए मना करना पड़ा भारी

सेल्फी को लेकर हुए झगड़े में एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और उसके दोस्तों ने कथित रूप से पृथ्वी शॉ से मारपीट की, उन्हें धमकाया और वसूली की कोशिश की. ओशीवारा पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है

0
122

सेल्फी आजकल खुब चर्चा में हैं.हम अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म की बात नहीं कर रहे हैं, हम बात कर रहे भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की.आपने फिल्म सेल्फी का ट्रेलर तो देखा ही है, पृथ्वी शॉ के साथ वैसा ही कुछ हुआ है.सेल्फी के लिए मना करना क्रिकेटर को भारी पड़ गया.आइए बताते है क्या हैं पूरा मामला

मामला मुंबई का है जो एक सेल्फी से शुरू हुआ…और पुलिस तक जा पहुंचा. मुंबई से देर रात एक वीडियो सामने आया. जिसमें स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर है. इस वीडियो में एक लड़की से उनका झगड़ा हो रहा है उसका नाम सपना गिल बताया जा रहा है. सपना गिल एक सोशल मीडिया इंफ्लूयेंसर हैं. वीडियो में पृथ्वी शॉ हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं, दोनों पक्षों में तनाव दिख रहा है.बता दें,वीडियो लड़की का दोस्त बना रहा था. जो बार-बार कह रहा था कि क्रिकेटर हैं तो क्या कुछ भी करेंगे. 

दरअसल, सेल्फी को लेकर हुए झगड़े में एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और उसके दोस्तों ने कथित रूप से पृथ्वी शॉ से मारपीट की, उन्हें धमकाया और वसूली की कोशिश की. ओशीवारा पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना के बाद पृथ्वी के दोस्त आशीष यादव की तरफ से एफआईआर भी कराई गई है. ओशिवारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि सपना गिल एक सोशल मीडिया इंफ्लूयेंसर और ब्लागर हैं. सपना के इंस्टाग्राम पर 218,000 से ज्यादा फोलोवर्स हैं. सपना के वकील का दावा है कि पृथ्वी शॉ झूठ बोल रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here