कोर्ट खबरें

0
76

1-मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की ओर से दायर जमानत याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट 20 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

सत्येंद्र जैन ने 30 सितंबर, 2017 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी के मामले के संबंध में जमानत मांगी है और अपनी याचिका में कहा है कि वह न तो गवाहों को प्रभावित करने और न ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि वह उड़ान जोखिम सूची में भी नहीं हैं।

2-दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से जुड़े एक मामले में 20 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

दायर याचिका में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर इस दर्ज मामले को पटपड़गंज विधानसभा के चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में जानकारी न देने पर उनकी सदस्यता रद्द करने का आग्रह किया गया है।

पटपड़गंज विधानसभा के चुनाव में मनीष सिसौदिया को मिली जीत को चुनौती देते हुए राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे प्रताप चन्द्रा नें हाई कोर्ट में इलेक्शन पेटीशन दायर की है। मामले में 29 नवंबर 2016 को आरोपपत्र तैयार होने के बावजूद मनीष सिसोदिया नें पटपड़गंज विधानसभा हेतु किये गए नामांकन हलफनामे में उक्त मुकदमें की जानकारी नहीं दी।

उन्होंने कहा यदि किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो उसे नामांकन के समय इसकी जानकारी देना अनिवार्य है।

3- सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट 20 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

पिछली सुनवाई में अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि लोग जेल में हैं। कड़े कानून के चलते उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। वे निष्पक्ष सुनवाई का अपना अधिकार मांग रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपना दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया था जिसमें उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित किया था।

4-दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले मामले में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट 20 दिसंबर को संज्ञान लेगा।

ED ने मामले में समीर महेंद्रु के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पिछली सुनवाई में ED ने कहा था कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा था हैदराबाद की 8 जोन को लेकर बैठक हुई थी।

जिसमें विजय नायर और समीर महेंद्रू शामिल थे, विजय नायर के कहने पर इंडो स्प्रिट जो ब्लैक लिस्ट कम्पनी है उसको आबकारी विभाग ने लाइसेंस जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here