1-लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
पिछली सुनवाई में आशीष मिश्रा के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा था कि घटना के वक्त आशीष कार में नहीं था। मुकुल रोहतगी ने यह भी जिक्र किया था कि हाईकोर्ट ने इस मामले में 1 साल पहले ही जमानत दे दी थी।
बता दें, लखीमपुर मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इतना ही नहीं रिकॉर्ड्स से भी यह पता चलता है कि आशीष घटना के वक्त कार में मौजूद नहीं था उन्होंने कहा कि आशीष एक साल से कस्टडी में है। हाईकोर्ट ने पिछले साल जमानत भी दे दी थी।
2-अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर घोटाला मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी से पूछा था कि क्या क्रिश्चियन मिशेल को सिर्फ इसलिए जमानत ना दी जाए कि वह विदेशी है? अदालत ने कहा था कि कोर्ट के समक्ष जो तथ्य रखे गए हैं,
उनमें किसी भी भारतीय नागरिक को जमानत दी जा सकती है। बता दें, क्रिश्चियन मिशेल ब्रिटिश नागरिक है और चार साल से अधिक समय से भारतीय जेल में बंद है।
3-दिल्ली बनाम केंद्र सरकार मामले में 11 जनवरी को भी सुनवाई जारी रहेगी।
मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ के सामने दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये अधिकार और शक्तियों के विवाद का मामला नही है। बल्कि एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र में दखल का भी मामला है।
दिल्ली सरकार के पास अधिकार होने से अधिकारी दिल्ली की जनता और सरकार के प्रति जवाबदेह होंगे। दिल्ली सरकार ने कहा कि सिविल सेवाओ को नियंत्रण में रखे बिना कोई सरकार कैसे काम कर सकती है।
4- गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गैंग के साथ गिरफ्तार मंजरी श्रीवास्तव की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
झारखंड ATS ने क्रिमिनल नेटवर्क के खिलाफ झारखंड, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश समेत कई जगहों पर रेड कि थी। एटीएस ने रेड में 34 लाख रुपये कैश, गोली और रिवाल्वर भी बरामद की गयी है।
एटीएस की टीम ने लालपुर स्थित सिद्धार्थ साहू के अंबिका अपार्टमेंट में रेड कर 28.88 लाख रुपये कैश बरामद किया। सिद्धार्थ साहू को अरेस्ट किया गया है। अमन श्रीवास्तव और उनके पारिवारिक सदस्यों के कहने पर पहले भी रंगदारी के पैसे को हवाला के माध्यम से अमन श्रीवास्तव, मंजरी श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश रानू और अमित श्रीवास्तव को भेजा गया है।
5- आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के संचार प्रभारी विजय नायर व कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को मिली जमानत को सीबीआई द्वारा दी गई चुनौती याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
दोनों को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी जिसे CBI ने चुनौती दी है और उसे निरस्त करने की मांग की है। नायर व बोइनपल्ली Money laundring के मामले में अब भी न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें सीबीआई मामले में जमानत मिलने के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।
6- राजस्थान के water supply department मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित को दुष्कर्म मामले में मिली अग्रिम जमानत को निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
अग्रिम जमानत को निरस्त करने को लेकर लगाई गई याचिका पर जोशी के वकील ने कहा था कि आरोप सही नहीं है। जयपुर निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने रोहित को मिली अग्रिम जमानत को निरस्त करने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। 8 जून को तीस हजारी कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायालय ने रोहित को अग्रिम जमानत दी थी।
7-जूडो कोच व अजरुन पुरस्कार विजेता अकरम शाह को वर्ष 2014 के एशियाई खेल में कास्य पदक जीतने पर डिप्टी कमांडेंट के पद पर प्रोन्नति करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
शाह को अक्टूबर 1998 में स्पोर्ट्स कोटा (जूडो) के तहत एक कांस्टेबल के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें वर्ष 2000 में आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन दिया गया और सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया।
कोर्ट को बताया गया कि शाह ने 24 अक्टूबर, 2014 को एशियाई खेलों में मुख्य कोच के रूप में भाग लिया था और कांस्य पदक जीता था। इसलिए वह उसी तारीख से डिप्टी कमांडेंट के पद पर पदोन्नत होने के लिए पात्र है।
8-दिल्ली नगर निगम (MCD) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने केंद्रीय जेल अधीक्षक से एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए चिकित्सा आधार पर पैरोल की मांग की है। जिसपर कड़कड़डुमा कोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
ताहिर हुसैन पर उत्तरी पूर्वी दिल्ली हिंसा में एक बड़ी साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा हुसैन कई अन्य दंगों के मामलों में भी आरोपी हैं, पूर्व पार्षद पर फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के लिए मनी लॉन्ड्रिंग आरोप लगाया गया था।
9-एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला से बदसलूकी के आरोपी शंकर मिश्रा की ओर से दायर जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
लेकिन इस दौरान आरोपी का फोन बंद आ रहा था और 3 जनवरी को उसकी आखिरी लोकेशन बैंगलुरु में मिली थी। यहां वह अपनी बहन के घर रुका था।