Amity Law School , Noida

0
893

एमिटी लॉ स्कूल देश के उन चंद लॉ कॉलेजों में शुमार हैं जो देश के टॉप लॉ कॉलेजों की लिस्ट में गिना जाता है। साल 2006 में इस लॉ स्कूल की शुरुवात हुई और साल 2015 तक ही एमिटी लॉ स्कूल देश के अग्रणी लॉ कॉलेजों की अग्रणी सूची में शामिल हो गया। गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी, दिल्ली से एफिलेटेड एमिटी लॉ कॉलेज को बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता मिली हुई है।

वर्तमान में एमिटी लॉ स्कूल से निकले विधि के स्नातक देश की सर्वोच्च अदालतों में वकालत कर रहे हैं। देश की जानी-मानी लॉ फ़र्मों में एमिटी लॉ के छात्रों की सर्वाधिक माँग भी बढ़ी है। देश के बड़े 10 वकीलों के साथ दर्जनों की संख्या में एमिटी लॉ कॉलेज के स्नातक लगातार वकालत के गुर भी सीख रहे हैं। एमिटी लॉ कॉलेज को से 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड एलएलबी (एच) के कोर्स की सबसे ज़्यादा माँग भी है। विधि के क्षेत्र में एमिटी लॉ स्कूल के छात्रों को लेक्चर डिस्कशन, केस लॉ एनालिसिस, प्रसिद्ध वकीलों से मूट कोर्ट ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट एसाईमेंट और प्लेसमेंट की सुविधा मिली हुई है।

PROGRAMMES OFFERED

 B.A. LL.B

 B.A.,LL.B (HONS)

 B.COM., LL.B. (HONS)

 BBA LL.B. (HONS)

 LLB

 LLM (BUSINESS LAW)

 LLM (CORPORATE BANKING & INSURANCE LAW)

 LLM (CONSTITUTIONAL LAW)

 LLM (CRIMINAL LAW)

 LLM (FAMILY LAW)

 LLM (HUMAN RIGHTS)

 LLM (INTERNATIONAL ENVIRONMENTAL LAW)

 LLM (INTELLECTUAL PROPERTY)

 LLM (INTERNATIONAL TRADE & ECONOMIC LAW)

 LLM (MEDIA & ENTERTAINMENT LAW)

 LLM (MEDICAL & HEALTH LAW)

 LLM (TAX LAW)

Web Desk
Web Desk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here