Alt News के ज़ुबैर को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

0
164

दिल्ली की एक अदालत ने 2018 के एक ट्वीट के मामले में फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ALT News के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस द्वारा पांच दिन के रिमांड की मांग की गई थी। 

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सोमवार को जुबैर को गिरफ़्तार किया था। एक दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद आज मंगलवार को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सावरिया के समक्ष ज़ुबैर की पेशी हुई।

कोर्ट में जुबैर की ओर से पेश वकील वृंदा ग्रोवर ने तर्क दिया कि ALT News वेबसाइट के सह-संस्थापक को दुर्भावनापूर्ण तरीके से निशाना बनाया जा रहा हैं। जिसके जवाब में अभियोजन पक्ष ने जुबैर पर फ़ेम के लिए जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट में मौजूद ड्यूटी ऑफिसर की शिकायत पर 20 जून को ज़ुबैर के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई थी। ड्यूटी ऑफिसर के मुताबिक वो मॉनिटरिंग कर रहे थे तब उन्होंने देखा कि हनुमान भक्त नाम के यूज़र (जिसकी ट्विटर आईडी @balajikijai) ने मोहम्मद ज़ुबैर का एक ट्वीट शेयर किया था। जिसमें आपत्तिजनक बातें थीं।

जुबैर के अकाउंट से ट्वीट किया गया था कि 2014 से पहले हनीमून होटल और 2014 के बाद हनुमान होटल और होटल के साइन बोर्ड की फोटो भी लगाई गई थी। जिसमें हनीमून होटल को हनुमान होटल दिखाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here