अगले 6 महीने में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होंगे 7 जज

0
78

आने वाले छह महिनों में 7 जज सुप्रीम कोर्ट से रिटार्यड होने वाले है. जिससे सुप्रीम कोर्ट में फिर से 7 रिक्तियां हो जाएंगी.सुप्रीम कोर्ट में इस समय कोई भी पद खाली नहीं है.सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 है और वह पूरी हो चुकी हैं.इसी साल फरवरी में एक साथ 7 जजों की नियुक्ति होने से सुप्रीम कोर्ट में रिक्तियां समाप्त हो गई थी। रिटार्यड होने की कड़ी से सबसे पहले मई में जस्टिस एमआर शाह और दिनेश माहेश्र्वरी का नाम है उनके बाद जून में जस्टिस केएम जोसेफ अजय रस्तोगी और वी रामासुब्रह्मण्यम रिटार्यड होंगे।

जस्टिस एमआर शाह
जस्टिस दिनेश माहेश्र्वरी
जस्टिस केएम जोसेफ
जस्टिस अजय रस्तोगी
जस्टिस वी रामासुब्रह्मण्यम

इसके बाद जुलाई और अक्तूबर में जस्टिस कृष्ण मुरारी और रविंद्र भट्ट रिटायर होंगे। जस्टिस जोसेफ, एमआर शाह और अजय रस्तोगी कोलेजियम के सदस्य हैं जो सुप्रीम कोर्ट में और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति करते हैं। इसके बाद 25 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सीनीयर जज जस्टिस एसके कौल रिटार्यड होंगे। बता दें, जस्टिस कौल भी कोलेजियम के सदस्य हैं।

India Justice Report:जानिए देश के किन राज्यों में मिलता सबसे जल्दी न्याय

सुप्रीम कोर्ट में पांच सीनीयर जजों की कोलेजियम सर्वोच्च अदालत में जजों की नियुक्तियां करती हैं। ये जज हाई कोर्ट से चुने जाते हैं जो वहां या तो चीफ जस्टिस होते हैं या उनकी जज के रूप में कम से कम 10 वर्ष सेवा होती है। इन जजों को मेमोरंडम ऑफ प्रोसीजर (एमओपी) यानी नियुक्ति के ज्ञापन के जरिये चुना जाता है। उसके बाद इनकी सिफारिशें सरकार को भेजी जाती हैं, जो जांच के बाद उसकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here