सुप्रीम कोर्ट की महत्वपूर्ण खबरें (26.11.2022)

0
347

1-26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट लॉ डे

26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट लॉ डे मनाने जा रहा है। इसको लेकर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री भाग लेंगे।

1949 में आज ही के दिन भारतीय संविधान को अपनाया गया था, तभी से आज के दिन को कॉन्स्टिट्यूशन डे या संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

26 नवंबर 1949 को, संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को भारत सरकार ने नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 26 नवंबर को हर साल ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

2- श्रद्धा वालकर हत्याकांड

27 वर्षीय ‘लिव इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत की अवधि 26 नवंबर को खत्म हो रही है।

जिसके बाद उसको साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष के वकील ने कहा था कि पूनावाला ने अदालत को बताया कि उसने ‘क्षणिक आवेश’ में आकर वारदात को अंजाम दिया।

उसने अदालत के समक्ष यह भी कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है।

3-सत्येंद्र जैन को उनके धार्मिक उपवास के अनुसार जेल में खाना उपलब्ध कराने की मांग वाली याचिका

सत्येंद्र जैन को उनके धार्मिक उपवास के अनुसार जेल में खाना उपलब्ध कराने की मांग वाली याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 26 नवंबर को फैसला सुनायेगा।

कोर्ट कल 2 बजे फैसला सुनायेगा। सत्येंद्र जैन ने जेल प्रशासन को नहीं बताया कि वह व्रत पर हैं, उनको लिखकर देना चाहिए था।

जेल ऑथारिटी ने कहा कि हमने कभी जैन को स्पेशल डाइट नहीं दिया जैन खुद खरीद कर खाते थे।

जेल ऑथारिटी ने कहा कि रमज़ान और नवरात जैसे मौकों पर कैदियों को स्पेशल डाइट दी जाती है। जेल के वकील ने कहा कि ड्राई फ्रूट्स किसी कैदी को नहीं दिया जाता है।

4- दिल्ली नगर निगम चुनाव में कैश फॉर टिकट मामला

दिल्ली नगर निगम चुनाव में कैश फॉर टिकट मामले के आरोपी शिव शंकर पांडे की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 26 नवंबर को सुनवाई करेगा। शिव शंकर पांडेय फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। एसीबी ने 15 नवंबर की रात को शिव शंकर पांडेय समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में शिव शंकर पांडेय के अलावा ओम सिंह और प्रिंस को गिरफ्तार किया गया था।

5- कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मनी लांड्रिंग मामला

मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की ओर से दायर अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट 26 नवंबर को सुनवाई करेगा।

अक्टूबर 2019 में दिल्ली हाई कोर्ट ने शिवकुमार को जमानत देते हुए कहा था कि विदेश जाने के लिए उन्हें अदालत से अनुमति लेनी होगी।

शिवकुमार के खिलाफ आयकर विभाग ने मामला दाखिल करके आरोप पत्र दाखिल किया था।

इसी के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।

जांच एजेंसी का दावा है कि शिवकुमार की करीब 800 करोड़ रुपये की संपत्ति का कोई हिसाब नहीं है।

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here