आनंद गिरी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और CBI को जारी किया नोटिस

0
291

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आरोपी आनंद गिरी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी कर, मांगा जवाब। आरोपी आनंद गिरी चित्रकूट के केंद्रीय जेल में बंद है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी, लेते हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था।

बतादें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी पिछले साल 20 सितंबर की शाम अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के अतिथि कक्ष में मृत मिले थे। उनका शव पंखे में रस्सी के फंदे से लटका मिला था। सेवादारों ने धक्का देकर दरवाजा खोलने के बाद रस्सी काटकर उनका शरीर फंदे से उतार था। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन लोगों को दोषी मानते हुए केस दर्ज किया था। वहीं जब मामला बढ़ा तो सरकार ने मामले को सीबीआई को सौप दिया था।

Bhawna
Bhawna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here