श्रद्धा हत्याकांड में साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की 4 दिन की कस्टडी बढ़ा दी हैं। कोर्ट ने स्पेशल सुनवाई के जरिए ये सुनवाई की थी।
आफताब के वकील के मुताबिक कोर्ट में आफताब ने जज के सामने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उन आरोपों में पूरी तरीके से सच्चाई नहीं है लेकिन जो कुछ भी मेरे द्वारा किया गया वह गुस्से में किया गया था,आफताब ने कोर्ट को बताया कि वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है. आरोपी ने कहा कि ज्यादा दिन होने के कारण बहुत कुछ याद नहीं कर पा रहे हैं।