महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली और कुछ देर बाद लगी रोक

0
175

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को भ्रष्टाचार के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली और जमानत मिलने के कुछ देर बाद ही उस पर रोक लगा दी गई, सोमवार को मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अनिल देशमुख को जमानत दे दी, लेकिन कुछ ही देर बाद कोर्ट ने जमानत पर रोक भी लगा दी. कोर्ट ने फिलहाल जमानत को अभी 10 दिनों के लिए रोक दिया है.

आपको बता दें, कि अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की कथित वसूली का आरोप है और इसी मामले में ही उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इससे पहले, सीबीआई की विशेष अदालत में पिछले महीने देशमुख की जमानत याचिका खारिज की थी, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था. 

सीबीआई ने इस साल अप्रैल में उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. वे मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में बंद हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिछले सप्ताह कहा था कि देशमुख की सेहत को देखते हुए प्रथम दृष्टया उसकी राय है कि भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग मामले में दाखिल उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here