“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म पर नया विवाद

0
167

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर फिर एक नया विवाद शुरू हो गया है.फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों से घिरी रही.फिल्म को लोगों की बहुत तारीफ मिली. लेकिन इस बार इजराइल के फिल्म मेकर नदव लैपिड के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया हैं.मामला यह है कि गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह में IFFI जूरी प्रमुख नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था। इसी मामले के चलते सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने गोवा के डीजीपी को शिकायत भेजी थी.विनीत जिंदल ने शिकायत में नदव लैपिड खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। इजराइल के फिल्म मेकर नदव लैपिड के खिलाफ़ केस दर्ज करने की मांग की गई हैं। विवेक अग्निहोत्री फिल्म पर IFFI जूरी हेड और इजराइल के फिल्म मेकर नदव लैपिड के विवादित बयान पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर याचिका दायर की।

इस मामले पर फिल्म के कलाकार अनुपम खेर ने एक वीडियों ट्विट किया।

‘कश्मीर फ़ाइल्स’ का सच कुछ लोगो के गले में एक काँटे की तरह अटक गया है।वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा,जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है।पर हमारी ये फ़िल्म अब एक आंदोलन है फ़िल्म नहीं।तुच्छ गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here